बोकारो, मई 6 -- तेनुघाट। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा डीसी जाधव विजया राव के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में छात्र छात्राओं को डीएमएफटी मद से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए तेनुघाट महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रशिक्षण में सभी विषयों पर चर्चा कर प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। ऑफिस ऑपरेटर, एडवांस कॉप्यूटर, ऑल टूल्स, बेसिक शिक्षा व हिंदी इंग्लिश टाइपिंग सहित अन्य सभी प्रकार की जानकारी दी गई। 18 से 35 वर्ष की आयु के न्यूनतम मैट्रिक पास के व्यक्ति प्रशिक्षण ले सकते हैं। संस्था की उपाध्यक्ष स्मृति ऐश्वर्या ने बताया कि बोकारो जिला के विद्यार्थियों के लिए ...