लातेहार, अप्रैल 28 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के धर्मपुर स्थित रेडक्रॉस भवन में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर छह, सात और आठ मई लगाया जायेगा। शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी लातेहार और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा। जिसमें कटे हुए हाथ पैर के स्थान पर कृत्रिम हाथ और पैर नि: शुल्क लगाया जाएगा। रेडक्रॉस के सचिव जावेद अख्तर ने जिले के लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले लोग अपने साथ आधार कार्ड का फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो लाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...