पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। श्री महावीर विकलांग सेवा समिति के सौजन्य से मारवाड़ी युवा मंच की पलामू यूनिट और मेदिनीनगर के प्रकाशचंद सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में कोयल नदी तट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन परिसर नि:शुल्क कृतिम अंग प्रत्यारोण शिविर 26 दिसंबर से प्रारंभ होगा जो 28 दिसंबर तक चलेगा। शिविर की तैयारी को लेकर शनिवार को कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर तैयारी शुरू कर दी गई है। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि मंच के वरिष्ठ और जूनियर सदस्यों की देखरेख में शिविर का संचालन किया जाएगा। मरीजों के रहने-खाने की भी नि:शुल्क सुविधा इसी कैंपस में किया गया है। मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी नि:शुल्क किया जा रहा है। 25 दिसंबर तक मरीज अपना रजिस्ट्रेशन शहर के चिंह्नित स्थान यथा रांची साइकिल...