नवादा, जुलाई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के अस्पताल रोड स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति अगिया बेताल द्वारा नि:शुल्क कांवरिया शिविर में शिवभक्तों की सतत सेवा जारी है। स्वयंसेवी माइकिंग कर इस सबसे प्रमुख कांवरिया पथ से गुजरने वाले बसों को रोक-रोक कर कांवरियों को शिविर में लाते रहे और पूरे श्रद्धाभाव से सभी को शुद्ध सात्विक भोजन व खीर का प्रसाद खिलाते रहे। चाय की भी व्यवस्था की गयी थी। सभी कांवरिया पहले चाय की चुस्की लेते और फिर भोजन ग्रहण करते। स्वयंसेवियों में कांवरिया शिवभक्तों की सेवा करने की होड़ लगी रही। कोई भी शिवभक्तों की सेवा का मौका चूकना नहीं चाहता था। लगातार कांवरियों की आवाजाही जारी रही। जरूरतमंद कांवरियों के लिए शिविर में सभी प्रकार की दवा उपलब्ध करायी गयी है। कांवरियों के आराम करने के लिए दुल्हन बैंक्वेट हॉल में एसी औ...