शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 4 मई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क कैम्प का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि कैम्प में इच्छुक लाभार्थियों के लिए बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे तथा नि:शुल्क उद्यम रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं पास, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट को प्राथमिकता दी जाएंगी। आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो,जाति प्रमाण पत्र। योजना के अंतर्गत 5 लाख तक की राशि के लिए 4 वर्षों हेतु बिना ब्याज व बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना लागत का 10 फीसदी अथवा अधिकतम 50,000 सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है। आवेद...