कोडरमा, जून 24 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि तिलैया डैम स्थित डीवीसी स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क अस्थमा जांच व जागरूकता शिविर लगाया गया। कैंप में विभिन्न गांवों से आए मरीजों की अस्थमा जांच की गई। शिविर में आए मरीजों की जांच डॉ. प्रिय रंजन ने की। शिविर में कुल 24 अस्थमा से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया गया। मौके पर डॉ. प्रिय रंजन ने बताया कि अस्थमा कई कारणों से हो सकता है। अस्थमा के ज्यादातर मरीज छोटे बच्चे और युवावर्ग से आ रहे हैं। अस्थमा माता-पिता से बच्चों में आनुवांशिक रूप से भी होता है। वर्तमान में प्रदूषण के कारण भी अस्थमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विभिन्न प्रकार के चीजों से एलर्जी, अनियमित जीवन शैली और तनाव भी अस्थमा के कारण हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अस्थमा की शिकायत होने पर मरीज को डॉक्टर से परामर्श ...