हरदोई, जुलाई 14 -- हरदोई, संवाददाता। गरीबों को नि:शुल्क कोचिंग मुख्यमंत्री अभयुदय कोचिंग की कक्षाएं नहीं शुरू हो पा रही हैं। शिक्षकों द्वारा पुन: कक्षाएं संचालित करने से पूर्व होने वाला वार्षिक रिन्युवल लटक गया है। ऐसे में नए सिरे से शिक्षकों की परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद ही अभयुदय कोचिंग क्लॉसेज शुरू हो पाएंगे। नि:शुल्क अभ्युदय कोचिंग में इस वर्ष दाे सैंकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं ने नामांकन करवा लिया है। नीट, जेईई, सिविल सर्विसेज, पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जुलाई माह में कोचिंग शुरू होनी थी। पर रिन्युवल की नई प्रक्रिया के चलते क्लॉसेज शुरू नहीं हो पा रही हैं। इस बाबत पूछे जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने बताया जनपद में सीएसएन कॉलेज एवं आरआर कॉलेज में नि:शुल्क मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग की कक्ष...