गाजीपुर, फरवरी 14 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बीआरसी के सभागार में गुरुवार को समावेशी शिक्षा के तहत 54 नोडल शिक्षकों (स्पेशल एजूकेटरों) का पांच दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ बीईओ अशोक कुमार गौतम ने किया। बीईओ ने कहा कि शारीरिक रूप से नि:शक्त बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह शिक्षा हासिल कर समाज की मुख्य धारा से जुड़े इसके लिए शासन ने समावेशी शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है। कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ऐसे बच्चों को सामान्य की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे विशेष आवश्यकता वाले ऐसे बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान कर सके। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों को नि:शक्तता के प्रकार, विभिन्न प्...