बेगुसराय, सितम्बर 8 -- बेगूसराय। जिला नियोजनालय बेगूसराय की ओर से 15 सितंबर को नि:शक्त जनों के लिए नियोजन सहायता स्कीम के तहत विशेष रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन परिसरमें आयोजित होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस मौके का लाभ उठाने के लिए सुबह 11 बजे तक नियोजनालय परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य है। इसमें एक इंस्टाकार्ट कंपनी की ओर से डिलीवरी ब्वॉय के पदों पर भर्ती की जाएगी। कंपनी को कुल 25 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास व उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार से 20 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों के पास स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा होना अनिवार्य है। यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। यह जानकारी जि...