पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। नि:शक्तजन सेवा संस्थान की ओर से शहर की अंकुर राइस मिल पूरनपुर रोड पर 12 नवंबर को स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें बरेली के नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत एवं हृदय रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। अध्यक्ष अमृतलाल और साचिव अनिल कमल ने बताया कि जो लोग स्वास्थ्य कैंप का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वह समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कैंप सुबह 11 बजे से दो बजे तक चलेगा। कैंप में 70 एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...