नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- अफगानिस्तान ने शुक्रवार को त्रिकोणीय सीरीज में यूएई के खिलाफ चार रन की रोमांचक जीत हासिल की। अफगानिस्तान ने सीरीज के छठे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए, इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी बल्लेबाजी ना अर्धशतक लगा सका और ना ही शतक। टी20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में 300 से ज्यादा रन बने हो और मैच में एक भी अर्धशतक या शतक नहीं लगा हो।टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार हुआ ऐसा यूएई की टीम का सीरीज में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने 3-3 मुकाबले जीते हैं। त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल रविवार को शारजाह में खेला जाएगा। टी20 इंटरनेशनल में ...