पटना, जुलाई 8 -- पटना पुलिस ने चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के पर्दाफाश का दावा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह भी बता रहा है कि उमेश को हथियार सप्लाई करने वाले विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। लेकिन अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पटना पुलिस से कई तीखे सवाल पूछे हैं। पप्पू यादव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि पुलिस ने ना तो शूटर को सामने किया और ना ही हथियार बरामद किया है। पप्पू यादव ने कहा कि एनकाउंटर भी एक कहानी है। पप्पू यादव ने कहा, 'गोपाल खेमका के बेटे की जो हत्या हाजीपुर में हुई थी उसमें तीन लोग बरी हो गए और एक का मर्डर हो गया। वो मर्डर करने वाले कौन हैं? क्या कारण है कि सभी तरह की चीजों को पुलिस...