नई दिल्ली, जनवरी 30 -- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब 20 दिन का समय रह गया है, मगर अभी तक टूर्नामेंट की तैयारियां पुख्ता नहीं हो पाई है। पाकिस्तान के स्टेडियम को तैयार करने की डेडलाइन लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं पाकिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान भी नहीं किया है। आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी टीमों को टूर्नामेंट से एक महीने पहले अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान करना होता है। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहीं 8 में से 7 टीमें अपने स्क्वॉड फाइनल कर चुकी है, मगर पाकिस्तान यहां भी सबसे पीछे चल रहा है। अब ऐसा लगने लगा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी लेकर पछता रहा है। यह भी पढ़ें- कोहली के चक्कर में होगी DEL v RLYS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, फ्री में कैसे देखें? आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान...