अमित बाथला, मार्च 11 -- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की पुलिस ने हाल ही में नशीले ड्रग्स पदार्थों के कारोबार में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली में छापा मारा था, जिसके बाद अब इस मामले को लेकर यूपी पुलिस नाराज हो गई है और दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई हैं। दरअसल यूपी की बरेली पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई को लेकर ना तो उन्हें पहले से कोई सूचना दी गई थी और ना ही छापेमारी के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने वहां से कोई अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया। साथ ही बरेली पुलिस ने बताया की उत्तराखंड पुलिस ने जिन 16 लोगों को हिरासत में लिया था, उसमें से 14 का तो कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं था। इस बारे में जानकारी देते हुए बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक वीडियो बयान में कहा, 'बरेली के एक भी पुलिसकर्मी को क...