पटना, अप्रैल 23 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम एकदम साधारण होगा। पीएम मोदी फूल-माला नहीं पहनेंगे। न ही उनका ढोल-बाजों से स्वागत किया जाएगा। बिहार एनडीए की ओर से बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (बीजेपी) के नेताओं ने कहा कि पहलगाम में एक दिन पहले हुए आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है। इस कारण पीएम का मधुबनी में कार्यक्रम सादा रखा गया है। केंद्रीय मंत्री सह जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार सुबह 11.30 बजे मधुबनी पहुंचने का कार्यक्रम है। वे विदेश्वर स्थान में आयोजित पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम पू...