घाटशिला, दिसम्बर 6 -- गालूडीह। उल्दा पंचायत के बेडाहातु गांव के टोला वनडीह के ग्रामीण जो आज भी मुलभुत सुविधाओं से वंचित हैं । ग्रामीणों ने कहा कि पुर्व समय में मानरेगा से मिट्टी मुरुम से सड़क का निर्माण कराया गया था।आज तक वहीं सड़क है इसके बाद सड़क में गड्ढे होने पर आपसी सहयोग से स्लैग डालकर मरम्मत किया गया।टोला से एन एच आने तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क मिट्टी नुमा है बरसात में तो सड़क पर चलना भी कठिन हो जाता है क्योंकि मिट्टी नुमा होने से कीचड़ में तब्दील हो जाता है। बरसात में सड़क उंचा होने के कारण पानी घरों में घुसता है बहुत पहले नाली निर्माण को लेकर नापी की गई थी पर आज तक नाली निर्माण नहीं हुआ।ग्रामीणों का कहना है कि ना पंचायत प्रतिनिधि ध्यान देती है ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान देती है। उन्होंने कहा कि आज तक वनडीह टोला के ग्रामीणों को एक भी ना...