नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- क्या सुपरस्टार सलमान खान को भी किसी चीज से डर लगता है? हां, बिलकुल। जब सलमान खान से पूछा गया कि वो किस चीज से डरते हैं तो उन्होंने किसी शख्स का, अपने माता-पिता या फिर भगवान का नाम नहीं लिया, बल्कि कुछ और ही बताया। सलमान खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी थोड़ी बैड बॉय इमेज रही है और वह अपनी जिंदगी में ज्यादातर वक्त किसी ना किसी विवाद में बने रहे हैं। सलमान खान से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि यह जोक चलता है कि विलेन्स साल भर बॉडी बनाते हैं कि सलमान खान से पिट सकें। लेकिन क्या कोई ऐसा है जिससे सलमान खान को डर लगता है? तो सुनिए उन्होंने क्या जवाब दिया।आखिर किससे डरते हैं सलमान खान? सलमान खान ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, "इज्जत से डरता हूं मैं। कि अगर किसी को निराश किया है तो उससे डरता हूं। वो लोग जिन्हें ...