नई दिल्ली, जुलाई 18 -- चुनावी साल में छठी बार बिहार पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित बिहार का संकल्प दुहराया। उन्होंने कहा कि समृद्ध बिहार का सपना विकसित बिहार के रास्ते ही पूरा किया जा सकता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार युवाओं के रोजगार और पिछड़े समाज के उत्थान और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पार्टी को बिहार को विकास के रास्ते हटाकर बर्बाद करने का आरोप लगाया। कहा कि नीतीश जी नौकरी बांट रहे हैं जबकि उन लोगों ने नौकरी के लिए गरीबों से जमीन छीन ली। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी 53 बार बिहार पहुंचे। मोतिहारी के गांधी मौदान से उन्होंने 72000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान चार अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ पीएम ने ...