नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- सर्दियों में हल्की धूप और धुंध के बीच गीले कपड़ों को धोकर सुखाना किसी जंग से कम नहीं होता। बिना धूप के कपड़े सूख भी जाएं तो उनमें से आने वाली अजीब सी सीलन भरी बदबू उन्हें पहनने लायक नहीं छोड़ती। अगर आप भी आजकल इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो ये आसान 'देसी जुगाड़' आपके बड़े काम आने वाले हैं। आइए जानते हैं बिना धूप के गीले कपड़ों को सुखाने से लेकर सीलन की बदबू दूर करने तक के शानदार उपाय। यह भी पढ़ें- धुंध को दें मात: घने कोहरे में सुरक्षित रखेंगे ड्राइविंग से जुड़े 5 सेफ्टी टिप्सठंड में गीले कपड़ों को सुखाने से लेकर सीलन की बदबू दूर करने तक के उपाय हैंगर और गैप का खेल- कपड़ों को रस्सी पर ठूंस-ठूंस कर न फैलाएं। अगर आप उन्हें हैंगर में लटकाकर सुखाएंगे, तो हवा आर-पार होगी और कपड़े दोगुनी तेजी से सूखेंगे। हीटर और पंखे की...