नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी जग जाहिर है। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। जब दोनों की शादी हुई थी तब धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके 4 बच्चे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा की मां को कोई और पसंद था। हेमा की मां का नाम था जया चक्रवर्ती जो हेमा की कई फिल्मों में उनके कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी थीं, वह चाहती थीं कि यह स्टार उनकी बेटी से शादी करें।किसे पसंद करती थीं हेमा की मां हेमा के पैरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा की शादी के खिलाफ थे क्योंकि उस वक्त एक्टर पहले से शादीशुदा थे। जया को हेमा के लिए संजीव कुमार और जितेंद्र सही ऑप्शन लगते थे अपनी बेटी के लिए, लेकिन हेमा को धर्मेंद्र से प्यार था। मायापुरी के 250 इशू के मुताबिक संजीव कुमार, जितेंद्र को छोड़ हेमा मालिनी की मां को गिरीश कर्नाड पसंद थे। गिरिश...