नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- अगर आप इस दिवाली फैमिली के साथ कोई ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो दिल को छू जाए, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। इसमें ना ज्यादा ड्रामा है, ना गालियां, ना ही कोई भारी-भरकम एक्शन। बस एक इमोशनल कहानी है जो आपको हंसा भी देगी और रुला भी देगी।फिल्म का नाम हम बात कर रहे हैं सुपरहिट फिल्म '777 चार्ली' की, जिसे IMDb पर 8.7/10 रेटिंग मिली है। फिल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी दिखाई गई है जो जिंदगी से थक चुका होता है और तभी उसकी लाइफ में चार्ली (डॉगी) आती है और सब कुछ बदल जाता है। दोनों की दोस्ती, उनका सफर और उनके बीच का इमोशनल कनेक्शन हर किसी का दिल जीत लेता है।बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई रिलीज के बाद '777 चार्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। दर्शकों ने इस इमोशनल फिल्म को इतना पसंद किया कि बॉक्स ऑफिस पर इसने लागत से करीब 7...