जयपुर, जुलाई 24 -- राजस्थान की सियासत में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कड़ा पलटवार किया है। राठौड़ ने कहा कि गहलोत साहब ना तो डॉक्टर हैं और ना ही धनखड़ के निजी चिकित्सक, फिर भी वो उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति स्वयं अपनी बीमारी का हवाला देकर पद छोड़ता है तो उस पर अविश्वास जताना और उसमें राजनीतिक साजिश देखना पूरी तरह अनुचित है। मदन राठौड़ ने गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कोई बड़ा और सम्माननीय व्यक्ति अपनी अस्वस्थता के चलते पद से हटता है तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। गहलोत को क्या पता धनखड़ की तबीयत कैसी थी। उन्होंने कहा कि धनखड़ कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे और उ...