पटना, जुलाई 15 -- पटना मेयर सीता साहू के जिस बेटे को पुलिस जमीन-आसमान एक कर तलाश रही है उन्होंने अब एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और साथ ही साथ यह भी कहा है कि जब पुलिस आग्रह करेगी तब वो सामने आ जाएंगे। पटना मेयर के बेटे शिशिर कुमार बीजेपी के नेता भी हैं। उन्होंने अपने वीडियो में यह भी बताया है कि वो कहां हैं? इस वीडियो की शुरुआत में मेयर के बेटे शिशिर सिन्हा ने खुद को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बताया है। खुद को महापौर प्रतिनिधि बताते हुए शिशिर सिन्हा ने कहा कि प्रशासन जो कार्रवाई कर रही है वो गलत है। शिशिर कुमार ने वीडियो में कहा, 'मैं प्रशासन से अनुरोध कर रहा हूं कि वो सीसीटीवी फुटेज की जांच कर लें। मीटिंग की फुटेज की भी जांच कर लीजिए। किसी के दबाव में मत आइए। ये नीतीश की सरकार है लिहाजा प...