नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- देर रात 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी आवास से फूल के गमले और अन्य सामान निकाले जाने की तस्वीर और वीडियो आने के बाद सर्दी के मौसम में बिहार का सियासी तापमान हाई हो गया है। चर्चा है कि राबड़ी देवी अपना सरकारी आवास खाली कर रही हैं जहां वे पिछले 20 सालों से जमी थीं और बेटे-बेटियों की शादी भी वहीं से हुई। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि मकान खाली करने की प्रक्रिया का राजनीतिकरण किया जा रहा है। यह भी कहा है कि ध्यान रहे कि बंगला खाली करने में सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं हो। उन्होंने लालू यादव नैतिकता का आईना भी दिखाया है। गुरुवार को बीजेपी नेता नीरज कुमार ने सरकारी नोटिस का एक माह बीत जाने पर राबड़ी आवास जल्द से जल्द खाली करने की मांग की थी। बुधवार को ही रात में छोटी गाड़ियों से राबड़ी आवास कैंपस से सामान निक...