बेंगलुरु, जुलाई 15 -- कर्नाटक के गोकर्ण गांव में गुफा में रहने वाली रूसी महिला वहां से निकाले जाने से काफी नाराज है। उसका कहना है कि इतने दिनों तक जंगल में रहने के दौरान उसे इतना डर नहीं लगा, जितना अब लग रहा है। नीना कुटिना नाम की इस महिला ने अपने एक दोस्त को बेहद इमोशनल मैसेज भेजा है, जिसमें अपना दर्द बयां किया है। इसमें उसने लिखा है कि गुफा में न किसी जानवर ने हमला किया न कभी सांप ने काटा। लेकिन अब उसे इंसानों से डर लग रहा है। रूस की मूल निवासी 40 साल की कुटिना को उसकी दो बेटियों के साथ इस गुफा से बाहर निकाल लिया गया है। रास नहीं आ रही बाहर की दुनियाकुटिना को बाहर की दुनिया रास नहीं आ रही है। वह अपनी गुफा की जिंदगी को याद करके परेशान है। उसे लगता है कि उसका चैन-सुकून उससे छीन लिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने कुटिना को जंगली जानवरों और...