कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 24 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में बुधवार को एनडीए कार्यकर्ता संवाद में दावा किया कि व्यवस्था परिवर्तन से बिहार की स्थिति में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि साल 2005 तक बिहार की स्थिति काफी खराब थी। डर से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सभी की स्थिति खराब थी। हमने इसे सुधारने का काम किया। अब कानून का राज है और लोग 12 बजे रात में भी बिना डर-भय के अपने घर आ-जा रहे हैं। हर ओर शांति है। घरों में झगड़ा नहीं हो रहा है। हिंदू-मुस्लिम विवाद नहीं हो रहा है। सीएम नीतीश ने दावा किया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार किया गया है। बीपीएससी से 2.98 लाख शिक्षकों की बहाली हुई। पहले से बहाल 28 हजार से ज्यादा बीपीएससी शिक्षक बन गए। इन्हें छोटी परीक्ष...