नई दिल्ली, मई 6 -- अप्रैल में टाटा पंच देश की ना सिर्फ SUV सेगमेंट को टॉप किया, बल्कि वो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। टॉप-10 कारों की लिस्ट में पंच के अलावा मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल रहीं। हालांकि, जब बात कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की करें तो इस बार इसे टॉप करने का काम मारुति ब्रेजा ने किया है। इस SUV को टॉप-10 कारों में 3rd पोजीशन मिली है। वहीं, इसने मार्च में दूसरे नंबर पर रहने वाली क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया। मार्च में ब्रेजा 9वें नंबर पर थी। यानी उसे 6 पोजीशन का फायदा हुआ है।टॉप-10 कॉम्पैक्ट SUV अप्रैल 2024मॉडलयूनिट सेल्समारुति ब्रेजा17,113हुंडई क्रेटा15,447महिंद्रा स्कॉर्पियो14,807 अप्रैल में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ब्रेजा शानदार ग्रोथ के साथ नंबर-1 पोजीशन पर पहुंच गई। बीते महीने ब्रेजा की 17...