नई दिल्ली, जुलाई 10 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का "पूंछरी का लौठा" जिला भरतपुर मंदिर से ऐसा रिश्ता है, जो न तो सियासत से जुड़ा है और न ही सिर्फ दिखावे से। ये रिश्ता पूरी तरह आस्था से जुड़ा है-हर साल गिरिराज जी की गोवर्धन परिक्रमा और मंदिर दर्शन उनके सालाना कैलेंडर का अटूट हिस्सा है। इस बार भी गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर वो मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान डीग के पूंछरी का लौठा पहुंचे और वही किया, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है-भक्तों के बीच पहुंचे, जल सेवा की, प्रसादी बांटी और परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाएं खुद जाकर देखीं। गिरिराज की परिक्रमा, भक्ति का रास्ता पूंछरी का लौठा कोई आम धार्मिक स्थल नहीं है। यह सप्तकोसीय गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का प्रमुख पड़ाव है और करीब 1.2 किमी हिस्सा राजस्थान में आता है। मान्यता है कि यहीं श्रीकृ...