पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के यूरोपियन कालोनी में मंगलवार रात शहर के चर्चित व्यवसायी नवीन कुशवाहा समेत उनके परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी मौत पर के मामले में ना तो कोई चश्मदीद गवाह ही सामने आया है और ना ही कुशवाहा एवं उनके परिवार से सम्बन्धित कोई निगेटिव बातें ही सामने आई है, जिससे मौत के कारण पर कोई अनुमान ही लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं व्यवसायी के घर पर कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे, जिसके फुटेज के आधार पर घटना से मुतल्लिक कोई साक्ष्य हाथ लग पाता। मामले को लेकर नवीन कुशवाहा के बड़े बेटे डा. रक्षित ने पुलिस को जानकारी दी है, लेकिन इससे मौत के कारण का खुलासा नहीं पा रहा है। पुलिस फिलहाल नवीन कुशवाहा के आवेदन को केस के अनुसंधान का आधार बना रही है। इससे मामले के खुलासे की संभावना नजर नहीं आ रही है। यही...