नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बिग बॉस के बाद स्टार नेटवर्क अपना दूसरा सबसे बड़ा रियलिटी शो शुरू करने जा रहा है। बिग बॉस के इस सीजन के ग्रैंड फिनाले में 'द 50' का प्रमोशन किया गया था। बहुत से लोगों को कनफ्यूजन था कि शायद यह रियलिटी शो भी काफी हद तक बिग बॉस जैसा ही होगा। लेकिन अब जैसे-जैसे इस शो से जुड़े डिटेल्स सामने आ रहे हैं, उससे पता चल रहा है कि यह बिग बॉस से काफी हद तक अलग रहने वाला है। फिल्म विंडो ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि शूटिंग सेट दुबई नहीं बल्कि मुंबई में ही बन रहा है।बिग बॉस की तरह नहीं होगा घर! लेकिन बिग बॉस हाउस की तुलना में 'द 50' का सेट कितना अलग होगा? इस सवाल का जवाब भी फिल्म विंडो ने ही दिया है। एक पोस्ट के मुताबिक 'द 50' के घर में कोई किचन नहीं होगा। क्योंकि इसका कॉन्सेप्ट बिग बॉस हाउस से काफी अलग होगा। इतना ही नहीं, इस शो क...