पटना, जून 10 -- पति राजा रघुवंशी की हनीमून पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुंवंशी को मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जा रही है। मेघालय पुलिस उसे सोमवार रात को उत्तर प्रदेश (यूपी) के गाजीपुर से बिहार की राजधानी पटना लेकर निकली। पटना के रास्ते में उसने पुलिस के सामने कुछ भी बात नहीं की। वह रात जागती रही और नींद नहीं निकाली। न ही वह रोई और न ही चिल्लाई, बस चुपचाप रही। बताया जा रहा है कि रात में मेघालय पुलिस की टीम ने उसे खाना भी ऑफर किया, लेकिन उसने खाने से इनकार कर दिया। वह बस अपने सिर में दर्द होने की बात कहती रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर जा रही मेघालय पुलिस की टीम गाजीपुर से पटना के रास्ते में सोमवार आधी रात को बक्सर में रुकी थी। बक्सर के आदर्श नगर थाने में रात करीब एक बजे मेघालय पुलिस रुकी। यहां लगभग ...