देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर। साइबर अपराध का एक नया मामला पालोजोरी थाना क्षेत्र से आया। ब्रह्मसोली गांव निवासी सनाउल अंसारी ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार बैंक खाते सेRs.49,999 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई, जबकि उन्हें न कोई कॉल आया, ना कोई मैसेज और न ही ओटीपी प्राप्त हुआ। घटना रविवार शाम की है। सनाउल अंसारी, जो पेशे से वाहन चालक हैं, ने बताया कि अत्यावश्यक कार्य के लिए अपने खाते सेRs.50,000 की राशि अपने छोटे भाई के बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते थे। ट्रांजेक्शन के दौरान उनके मोबाइल पर अपर्याप्त राशि का संदेश प्राप्त हुआ। संदेश देखकर हैरान रह गए, क्योंकि उनके अनुसार खाते में 50,310 की राशि उपलब्ध थी। संदेह होने पर जब उन्होंने तुरंत बैलेंस चेक किया तो उनके खाते में मा...