बिहारशरीफ, मई 19 -- नाहूब में 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बना प्लस-टू विद्यालय का भवन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को किया उद्घाटन कहा-शिक्षा से ही होगा समाज का निर्माण आगामी चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार: मंत्री फोटो: श्रवण: राजगीर के नाहूब में सोमवार को नाहूब में प्लस टू विद्यालय भवन का उद्घाटन करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार। राजगीर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नाहूब गांव में सोमवार को दो करोड़ दस लाख रुपये की लागत से बने प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, पोशाक और अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ...