बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- नालंदा निज संवाददाता । नाहुव गांव में नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। आयोजन गांव के समाजसेवी तालकेश्वर पटेल द्वारा निर्मित मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना, हवन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण भी किया गया, जिससे यह कार्यक्रम सेवा और धर्म का समन्वय बन गया। इस मौके पर कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, भाजपा नेता सुधीर कुमार, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे । सभी नेताओं ने आयोजन की सराहना की और तालकेश्वर पटेल को इस धार्मिक पहल के लिए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...