फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन ने शहीद राजा नाहर सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य पांच वर्ष बाद फिर से शुरू करने की तैयारी चालू कर दी है। एक माह के अंदर इसका निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। एक वर्ष के अंदर अधूरे कार्य को पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा और बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने सोमवार रात को क्रिकेट स्टेडियम का मौका मुआयना भी किया था। इस दौरान निगमायुक्त ने अधूरे पड़े कार्य का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे। इस क्रिकेट स्टेडियम को वर्ष 1981 में बनाया गया था। करीब 20 एकड़ में बनाए गए इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 37 वर्षों में सिर्फ आठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ही खेले जा सके हैं। यहां अंतिम मैच वर्ष 2006 में खेला गया था। कैबिने...