गढ़वा, सितम्बर 13 -- फोटो संख्या तीन: जिला मुख्यालय के नाहर चौक पर कोलकाता के काली मंदिर के पंडाल का प्रारूप गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के चिनिया रोड नाहर चौक पर पिछले 12 सालों से मां भगवती पूजा समिति के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कर पूजा का आयोजन होते आ रहा है। इस वर्ष भी यहां भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस बार यहां पूजा समिति के द्वारा कोलकाता के काली मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है। करीब 5 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस प्रारूप को बंगाल के की कारीगरों के द्वारा तैयार किया जा रहा है। पूजा समिति के उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि पूजा को लेकर सारी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। प्रत्येक वर्ष यहां प्रवचन व भंडारा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि नवमी तिथि को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। वहीं सप्तमी को भक्ति जागरण क...