बगहा, अक्टूबर 9 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश का असर पांचवें दिन भी दिखा। बुधवार को भी नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 727 के साथ-साथ दर्जनों मोहल्ले में जलजमाव समस्या अब नासूड़ बन गई है। एनएच किनारे शोर रूम से लेकर दुकानों की बिक्री पूरी तरह से ठप हो गई है। दुकानों में लाखों के माल जलजमाव की वजह से बर्बाद हो गये हैं। बावजूद यहां से पानी की निकासी के प्रति नगर निगम गंभीर नहीं है। सड़क पर लगा पानी अब सड़ने लगा है, इससे निकलने वाली दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है। इसके अलावा नगर के छावनी और बानूछापर के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। मोहल्ले में पांच दिनों तक जल जमा होने से पानी और बदबू देने लगा लोगों का कहना था कि जल्द से जल्द अगर पानी नहीं निकल गया तो इलाके में बीमारी फैल जाएगी। छावनी में जहां आमना उर्दू स्कूल के पा...