समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के रमैया गांव में रविवार की शाम एक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। घर के पास खेल रहे दो चचेरे भाई नासी पोखर के पानी में डूब गए। इनमें से एक छह वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृत बालक का नाम युवराज कुमार (6) है, जो रमैया निवासी पंकज कुमार व अमृता कुमारी का पुत्र था। वहीं गंभीर रूप से घायल बालक का नाम आर्यन कुमार (6) बताया जाता है, जो सुधीर कुमार व कविता कुमारी का पुत्र है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे और रविवार की शाम अपने दरवाजे के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे घर के समीप स्थित नासी पोखर के किनारे जा पहुंचे। बताया जाता है कि फिसलकर दोनों पोखर के गहरे हिस्से में चला गया और डू...