बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- सामाजिक संस्था नासिर फाउंडेशन के चेरेटेबिल क्लिनिक का उद्घाटन बुधवार को कैत वाली मस्जिद के निकट मौलाना अरशद क़ासमी ने किया। मौलाना फैजान कासमी ने तिलावते कुरान के बाद फाउंडेशन के उद्देश्यों पर संक्षिप्त वर्णन करते हुए कहा कि बहुत समय से गरीबों को सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। नासिर फाउंडेशन के ज़िम्मेदारों का ये सराहनीय क़दम है कि बिना किसी भेदभाव के गरीबों को सस्ते और उचित इलाज प्रदान करने के लिए इस चिकित्सीय क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है। मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि नासिर फाउंडेशन गरीबों के लिए अच्छे कार्य कर रही है। ये लोग धन्यवाद के पात्र हैं। अंत में उन्होंने दुआ भी कराई। बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा प्रभारी हाजी इमरान अंसारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से एसआईआर फॉर्म ...