फरीदाबाद, जुलाई 9 -- राजस्थान में नासिर-जुनैद हत्याकांड में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध गौरक्षक ने सुसाइड कर लिया। पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने उसका शव मिला है। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लोकेश सिंगला ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा किए गए उत्पीड़न के कारण वह आत्महत्या कर रहा है। उसने यह वीडियो अपनी पत्नी को भेजा, जिसने बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अंतिम वीडियो : नासिर जुनेद हत्याकांड में फरार आरोपी व गौरक्षक लोकेश सिंगला बिछोर ने बजरंग दल से परेशान होकर, पलवल में ट्रेन के आगे लेटकर की आत्महत्या! pic.twitter.com/ECkZ7atgd7— Danish Aleem (@Danishaleem_INC) July 8, 2025 सिंगला का कथित आखिरी वीडियो सोशल मीडिया मंच पर साम...