नई दिल्ली, जनवरी 5 -- पंजाब से पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाली महिला सरबजीत कौर को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है। सरबजीत के साथ उसके पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है। कौर को अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत डिपोर्ट किया जाएगा। पाकिस्तान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और पाकिस्तानी पंजाब सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा ने यह पुष्टि की। अरोड़ा ने कहा कि 4 जनवरी 2026 को ननकाना साहिब के गांव पेहरे वाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सरबजीत कौर को गिरफ्तार किया और उसके पाकिस्तानी पति हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने सरबजीत को भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सरबजीत कौर को आज भारत डिपोर्ट किया जा सकता है। नि...