प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज। नासिक में होने वाले कुम्भ की तैयारी और प्रबंधन समझने के लिए महाराष्ट्र सरकार की टीम शुक्रवार को प्रयागराज आई। महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक के नेतृत्व में टीम ने संगम क्षेत्र स्थित प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महाराष्ट्र की टीम ने यहां आयोजित महाकु्म्भ की तैयारी और आयोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्थानीय अधिकारियों ने यहां आयोजित हुए महाकुम्भ की तैयारियों को मेहमानों के साथ साझा किया। स्थानीय अधिकारियों ने मेहमान टीम के सदस्यों को प्रयागराज में पिछले दो से तीन वर्षों में स्थायी ढांचे से लेकर अस्थायी शहर बसाने संबंधी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव ने विशेष रूप से स्थानीय अधिकारियों से ...