हरिद्वार, जून 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस से मिलकर नासिक-त्रयम्बकेश्वर सिंहस्थ कुंभ मेले में संतों और श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों को परिवहन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इके साथ ही देहरादून से नासिक और नासिक से देहरादून तक निरंतर फ्लाइट सेवा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। संतों ने कहा कि प्रयागराज की तर्ज पर देश के सभी राज्यों से नासिक के लिए वायु सेवा के साथ ट्रेन व बस सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए। जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के कुंभ मेले में शामिल हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...