सीवान, फरवरी 20 -- बड़हरिया। प्रखंड के खेल के मैदान में आयोजित डॉ मो शहाबुद्दीन साहब आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का ग्रुप बी का पहला क्वॉटर फाइनल मैच नासा फुटबॉल क्लब सीवान बनाम नेपाल के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमों के बीच फुटबॉल का मैच का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। नासा फुटबॉल क्लब सिवान के टीम के खिलाड़ी फरहान अहमद ने पहले हाफ के पहले पहला गोल दागकर बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में नासा फुटबॉल के विदेशी खिलाड़ी ने दो गोल दागकर दो शून्य से बढ़त दिलाई। तीसरा गोल जर्सी न 7 ने किया। इस तरह सिवान की टीम ने मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। मुख्य अतिथि एमएलसी विनोद जायसवाल, अनवारूल हक, डॉ एस हुसैन, अध्यक्ष इरफान खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वही निर्णायक में मकदूम खान, संतोष पांडेय, दिनेश सुमन तथा ऑफिशियल में राहुल कु...