आरा, मई 12 -- -सहार प्रखंड मुख्यालय पर स्थायी बस पड़ाव के लिए स्थान नहीं -मुख्य मार्ग पर वाहनों के ठहराव से जाम की स्थिति होती है उत्पन्न -वर्षों से बंद पड़ा हाईमास्क लाइट, अंधेर में रात में सफर में मुश्किलें -शौचालय, शेड और पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं का अभाव सहार, संवाददाता। भोजपुर जिले के सहार प्रखंड मुख्यालय पर स्थायी बस पड़ाव के लिए अब तक स्थान आवंटित नहीं हो सका है। ऐसे में दूसरे राज्यों सहित अन्य जिलों के लिए खुलने वाली बसों का ठहराव अवैध रूप से नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे 81 के किनारे होता है। आरा से अरवल और सकड्डी से नासरीगंज की ओर जाने वाली बसों के रुकने और यात्रियों के सड़क पर ही उतरने-चढ़ने से इस मुख्य मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस मार्ग पर मुख्य रूप से रांची, पटना, आरा, अरवल, रोहतास, औरंगाबाद, छपरा सहि...