सासाराम, दिसम्बर 17 -- बिक्रमगंज, हिन्दुस्तान टीम। नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हां गांव के पास एसएच-120ए पर बुधवार को तेज रफ्तार की अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे पैदल चल रही महिला व साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने डेहरी-बिक्रमगंज सड़क को पांच घंटे तक जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया। गुस्साए लोगों ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो में तोड़-फोड़ भी की। सूचना पर मौके पर एसडीएम प्रभात कुमार समेत कई थानों की पुलिस पहुंची व आक्रोशित लोगों को शांत कराकर मुख्य पथ पर यातायात बहाल करायी। इस दौरान मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों में काराकाट थाना क्षेत्र के कांध बहुआरा निवासी 50 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ मल्लू और बाराडीह निवासी स्व. वीरेंद्र चौधरी की ...