सासाराम, मई 16 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। नासरीगंज थाना क्षेत्र के धनाव इंग्लिश गांव निवासी दीपू कुमार द्वारा स्थानीय थाने में मारपीट,गाली गलौज और छिनतई के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में दीपू का कहना है कि मैं अपने दो मंजिला छत की ढलाई करा रहा था। ढलाई का कार्य समाप्त होने की स्थिति में आया, तभी मेरे पट्टीदार शैलेंद्र सिंह उर्फ रिंकू, सत्यनारायण सिंह,धनजी सिंह,पप्पू कुमार और अरुण कुमार हाथ में लाठी, डंडा व गहदल लेकर आए। छत पर चढ़ गए। मेरे व मिस्त्री के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे। सत्यनारायण सिंह ने गहदल से जान मारने की नीयत से मेरे ऊपर वार किया। लेकिन मैं बच गया। उसी समय शैलेंद्र सिंह उर्फ रिंकू ने मेरे पॉकेट से लगभग 20000 रुपये निकाल लिया गया। प्रभारी थानाध्...