सासाराम, नवम्बर 13 -- बिक्रमगंज। नासरीगंज में ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। नगर पंचायत के एक से 14 वार्डों में रात तो दूर दिन के उजाले में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। ऐसे में मलेरिया, डेंगू समेत अन्य बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ गई है। नगर पंचायत में फॉगिंग के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। ईओ विकास कुमार ने बताया कि फॉगिंग करने को लेकर कर्मियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...