सासाराम, नवम्बर 18 -- बिक्रमगंज, हिटी। नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना निवासी विनोद राम ने हुरका से घर लौटने के क्रम में हमला किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। थाने में दिये आवेदन में विनोद ने कहा है कि वह हुरका से सोमवार को साथी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी गम्हरिया गांव के पास तीन लोगों ने बाइक रोककर हमला किया। लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने वालों में राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी आदित्य पासवान, हिमांशु चौधरी व बादल गोस्वामी शामिल हैं। वहीं ग्रामीणों की मदद से आरोपित आदित्य को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। दो अन्य फरार होने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है...