सासाराम, अगस्त 1 -- बिक्रमगंज, हिटी। नासरीगंज में पाग कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत है। शुक्रवार को भी पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला। बताया जाता है कि बीते रविवार को उक्त पागल कुत्ते ने लगभग 50 लोगों को काटा था। पांच दिन गुजर जाने के बाद भी पागल कुत्तरा पकड़ में नहीं आ सका है। शुक्रवार को वार्ड संख्या 11 से 14 तक में कुत्ते को घूमते देख लोग दहशत में आ गए। जब लोगों ने कुत्ते को दौड़ाया तो, वह सोन नदी के किनारे झाड़ी में छुप गया। नपं के कार्यापालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। पकड़ने वालों को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। शिघ्र पागल कुत्ते को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...